CBI को शाहजहां शेख की कस्टडी मिली:कलकत्ता हाईकोर्ट के दो दिन में दूसरे आदेश के बाद बंगाल पुलिस ने हैंडओवर किया




CBI की टीम शाहजहां शेख की कस्टडी लेकर साउथ 24 परगना ऑफिस पहुंच गई है।


कलकत्ता हाईकोर्ट के दूसरे आदेश के बाद बंगाल पुलिस ने शाहजहां शेख को CBI के हवाले कर दिया। जांच एजेंसी की एक टीम बुधवार शाम 3:45 बजे पुलिस हेडक्वॉर्टर पहुंची। शाम 6:30 के बाद CBI को शाहजहां की कस्टडी मिली।

















CBI को शाहजहां शेख की कस्टडी मिली:कलकत्ता हाईकोर्ट के दो दिन में दूसरे आदेश के बाद बंगाल पुलिस ने हैंडओवर किया

दिल्ली/कोलकाता7 घंटे पहले
CBI की टीम शाहजहां शेख की कस्टडी लेकर साउथ 24 परगना ऑफिस पहुंच गई है। - Dainik Bhaskar
CBI की टीम शाहजहां शेख की कस्टडी लेकर साउथ 24 परगना ऑफिस पहुंच गई है।
कलकत्ता हाईकोर्ट के दूसरे आदेश के बाद बंगाल पुलिस ने शाहजहां शेख को CBI के हवाले कर दिया। जांच एजेंसी की एक टीम बुधवार शाम 3:45 बजे पुलिस हेडक्वॉर्टर पहुंची। शाम 6:30 के बाद CBI को शाहजहां की कस्टडी मिली।


CBI अब शाहजहां को मेडिकल टेस्ट कराने ले गई है। गुरुवार से उससे पूछताछ शुरू की जाएगी। इससे पहले बंगाल पुलिस की CID ने शेख को CBI के सुपुर्द करने से पहले उसका मेडिकल टेस्ट कराया था।

मंगलवार को हाईकोर्ट ने 4:30 बजे बंगाल पुलिस को शाहजहां को केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंपने का आदेश दिया था। पुलिस ने कहा था कि मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में है, इसलिए शाहजहां को सौंप नहीं सकते। इसके बाद CBI दो घंटे के इंतजार के बाद लौट गई थी।

बुधवार को हाईकोर्ट ने मामले में दोबारा दखल दिया। कोर्ट ने शाम 4.15 बजे तक शाहजहां शेख की कस्टडी CBI को देने का आदेश दिया था।

दरअसल, पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में इस साल 5 जनवरी को ED की टीम TMC नेता शेख शाहजहां के घर रेड करने पहुंची थी। इस दौरान शेख के समर्थकों ने टीम पर जानलेवा हमला किया था। इसमें कई अफसर घायल हुए थे। इसकी जांच अब CBI के हाथों में है।


शेख शाहजहां को कोलकाता के SSKM हॉस्पिटल में मेडिकल टेस्ट कराने के बाद वापस पुलिस हेडक्वॉर्टर लाया गया।


सुप्रीम कोर्ट ने फौरन सुनवाई से इनकार किया

राज्य सरकार ने शाहजहां को CBI को सौंपने के हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ मंगलवार शाम को सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। जिस पर बुधवार सुबह 11 बजे सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने फौरन सुनवाई से इनकार दिया।

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना ने बंगाल सरकार से कहा कि आपकी एप्लिकेशन CJI को भेज रहे हैं और वे ही याचिका की लिस्टिंग पर फैसला लेंगे।

बंगाल सरकार ED टीम पर हमले की जांच CBI से कराने पर रोक की मांग कर रही है। बंगाल सरकार ने याचिका में कहा कि इस मामले की जांच SIT कर रही है। पुलिस पर निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं।

2 घंटे के इंतजार के बावजूद नहीं मिली CBI को कस्टडी

CBI की टीम मंगलवार शाम 4:30 बजे शाहजहां शेख की कस्टडी लेने पहुंची थी, लेकिन 2 घंटे इंतजार के बाद उसे खाली हाथ लौटना पड़ा

कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी 5 मार्च को शाहजहां शेख की कस्टडी CBI को नहीं मिली थी। केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम बंगाल पुलिस हेडक्वार्टर में 2 घंटे तक इंतजार करने के बाद खाली हाथ लौट गई। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को शाम 4.30 बजे तक शेख को CBI को हैंडओवर करने के आदेश दिए थे। शाम 4:40 बजे CBI की टीम उसे लेने के लिए भवानी भवन पुलिस हेडक्वार्टर पहुंची थी।


शाहजहां शेख TMC का डिस्ट्रिक्ट लेवल का नेता है। राशन घोटाले में ED ने 5 जनवरी को उसके घर पर रेड की थी। तब उसके 200 से ज्यादा सपोर्टर्स ने टीम पर अटैक कर दिया था।


शाहजहां और उसके दो साथियों पर महिलाओं से गैंगरेप का आरोप

संदेशखाली में शाहजहां शेख और उसके दो साथियों शिबू हाजरा और उत्तम सरदार पर आरोप है कि वे महिलाओं का लंबे समय से गैंगरेप कर रहे थे। इस केस में शिबू हाजरा और उत्तम सरदार समेत 18 लोगों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। शाहजहां शेख TMC का डिस्ट्रिक्ट लेवल का नेता है। राशन घोटाले में ED ने 5 जनवरी को उसके घर पर रेड की थी। तब उसके 200 से ज्यादा सपोर्टर्स ने टीम पर अटैक कर दिया था। अफसरों को जान बचाकर भागना पड़ा। तभी से शाहजहां फरार था।