बेयरस्टो के लिए रोहित बोले- इसको तो कुछ भी डाल:गिल ने 15 मीटर पीछे दौड़कर पकड़ा कैच; अश्विन को मिला गार्ड ऑफ ऑनर






भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है। मुकाबले के पहले दिन इंग्लैंड पहली पारी में 218 रन पर ऑलआउट हो गई। स्टंप्स तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 135 रन बना लिए। कप्तान रोहित शर्मा 52 रन और शुभमन गिल 26 रन बनाकर नाबाद रहे।













गुरुवार को 100वां टेस्ट खेलने उतरे अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। शुभमन गिल ने बेन डकेट का शानदार कैच पकड़ा। इतना ही नहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के रिव्यू नहीं लेने के कारण जैक क्रॉले को जीवनदान मिला।

रोहित ने फील्डिंग के दौरान बेयरस्टो के लिए कहा, इसको तो कुछ भी डाल।


1. 100वें टेस्ट में अश्विन को गार्ड ऑफ ऑनर
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ करियर का 100वां टेस्ट खेल रहे हैं। कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें 100वें टेस्ट के लिए स्पेशल कैप दी। मैच शुरू होने से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। अश्विन ग्राउंड में पत्नी प्रीति नारायणन और दोनों बेटियों के साथ दिखे थे।

      भारतीय खिलाड़ियों ने रविचंद्रन अश्विन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।




      मैच से पहले कोच राहुल द्रविड़ ने अश्विन को 100वें टेस्ट की स्पेशल कैप                                                                  दी।


100वें टेस्ट से पहले फैमिली मेंबर्स के साथ रविचंद्रन अश्विन।






2. जैक क्रॉले को लगी सिराज की बॉल

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 14वें ओवर की आखिरी बॉल शॉर्ट पिच डाली। जैक क्रॉले इस बॉल पर पुल करना चाहते थे, लेकिन गति से चूक गए और बॉल उनकी पसली के पिछले हिस्से में लगी। हालांकि बॉल की रफ्तार135 किमी/घंटा थी, इसलिए उन्हें ज्यादा चोट नहीं लगी।


       पहले सेशन के दौरान जैक क्रॉले को सिराज की बॉल लगी।


3. गिल ने 15 मीटर पीछे दौड़कर पकड़ा डकेट का कैच

कुलदीप ने 18वें ओवर की आखिरी बॉल गूगली फेंकी। इस बॉल पर बेन डकेट मिडविकेट की दिशा में बड़ा हिट करना चाहते थे, लेकिन बॉल बल्ले के बाहरी हिस्से पर लगकर कवर्स की दिशा में चली गई। ऐसे में शुभमन गिल ने कवर से पीछे की ओर 15 मीटर दौड़ते हुए डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ा। गिल के इस कैच के दम पर भारत को धर्मशाला टेस्ट में पहली सफलता मिली।


      इंग्लिश ओपनर बेन डकेट का कैच पकड़ते शुभमन गिल। डकेट 27 रन          बनाकर आउट हुए।

       गिल ने डाइव लगाकर बेन डकेट का कैच पकड़ा।


4. गिल से छूटा पोप का कैच
19वें ओवर की 5वीं बॉल पर गिल से ओली पोप का कैच छूट गया। वह शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे थे और अश्विन ने लेग स्टंप पर बॉल डाली। पोप ने ड्राइव करना चाहा और बॉल एज लेकर गिल के बगल से तेजी से निकली, लेकिन गिल कैच नहीं कर सके। अगर गिल इस बॉल को पकड़ने में कामयाब हो जाते तो यह कमाल का कैच होता।

5. रोहित के DRS न लेने से क्रॉले को जीवनदान
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के DRS न लेने की वजह से जैक क्रॉले को जीवनदान मिला। 26वें ओवर की 5वीं बॉल कुलदीप ने लेग साइड की ओर फेंकी। क्रॉले ने इसे फाइन लेग की ओर फ्लिक करना चाहा, लेकिन बॉल बल्ले का हल्का किनारा लेकर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथ से लगकर हवा में उठ गई। जिसे शॉर्ट लेग पर खड़े सरफराज खान ने कैच कर लिया।

भारतीय फील्डर्स ने कैच आउट की अपील की, लेकिन फील्ड अंपायर ने इसे नकार दिया। यहां सरफराज ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को DRS लेने के लिए जोर दिया, लेकिन जुरेल DRS लेने के लिए नहीं माने। ऐसे में रोहित ने DRS नहीं लिया। रिप्ले में पता चला कि बॉल बल्ले के बाहरी हिस्से पर लगी थी। आखिर में क्रॉले 79 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कुलदीप यादव ने 38वें ओवर की दूसरी बॉल पर बोल्ड किया।


       सरफराज ने शॉर्ट लेग में क्रॉले का शानदार कैच पकड़ा, लेकिन रोहित ने         DRS नहीं लिया।

6. बेयरस्टो के लिए रोहित ने कहा - इसको तो कुछ भी डाल
इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 38वें ओवर में जब जॉनी बेयरस्टो बल्लेबाजी के लिए आए, तो रोहित टीम के साथियों से बातचीत कर रहे थे। वे इंग्लैंड के बल्लेबाजों द्वारा ऑफ-साइड शॉट्स नहीं खेलने पर बात कर रहे थे। इस दौरान रोहित ने मजाकिया अंदाज में कहा, इसको (बेयरस्टो को) तो कुछ भी डाल। यह बात स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हो गई।